विराट कोहली...वर्ल्ड क्रिकेट में ये वो नाम है जिसकी बल्लेबाजी को दुनिया सलाम करती है। अपने बल्ले से कई कीर्तिमानों को ध्वस्त करने वाले विराट अब अपने करियर में एक ऐसा मुकाम हासिल करने वाले हैं जहां बेहद चुनिंदा खिलाड़ी पहुंच पाए हैं। 20 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। इस दिन विराट अपना 500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे, मैदान पर उतरते ही विराट दिग्गज सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड के क्लब में शामिल हो जाएंगे। कोहली 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।
18 अगस्त, 2008 को 'मेन इन ब्लू' के लिए डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने कभी नहीं सोचा होगा कि वो 500 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। विराट सिर्फ खेले ही नहीं हैं बल्कि उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया है, उनके आंकड़े इस बात के गवाह हैं।
विराट से पहले क्रिकेट जगत में 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 500 इंटरनेशनल मैच खेलने के आंकड़े को छूआ है। अभी दुनिया में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 664 मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के जयवर्धने है, जिन्होंने 652 मैच खेले हैं। विराट 500वां मैच खेलते ही पाकिस्तान के दिग्गज इंजमाम उल हक को पीछे करते हुए इस लिस्ट में 10वें नंबर पर आ जाएंगे।
सचिन तेंदुलकर ने 22 सितंबर 2006 को अपने इंटरनेशनल करियर का 500वां मैच खेला था। 499 मैच तक सचिन ने 48.51 की औसत से 24839 रन बनाए थे। जबकि विराट ने 499 मैचों में 53.48 की औसत से 25461 रन ठोके हैं। मतलब विराट कोहली सचिन से 622 रन आगे हैं।
विराट कोहली के लिए अपने 500वें मैच में शतक लगाना बेहद जरूरी है। वो इसलिए क्योंकि 500वें मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने 75वां इंटरनेशनल शतक लगाया था और विराट के नाम इस मुकाबले से पहले ही 75 इंटरनेशनल शतक हैं। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। विराट और सचिन शतक के मामले में बराबर हैं। लेकिन अगर विराट कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में सेंचुरी जड़ देते हैं तो वो सचिन से आगे निकल जायेंगे।
34 साल के विराट कोहली पिछले 15 साल से भारतीय टीम का हिस्सा हैं और क्रिकेट के हर फॉर्मेट में वो रन बना रहे हैं। रन मशीन के नाम से मशहूर विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं।
कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि विराट अपनी पीढ़ी के महानतम बल्लेबाज हैं। उनकी फिटनेस को देखकर लगता है कि अगर 6 से 7 साल और क्रिकेट खेलते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर के कई बड़े रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देंगे। लेकिन पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री का मानना कुछ अलग है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि, “विराट कोहली के लिए ये करना आसान नहीं होगा। आज तक कितने खिलाड़ियों ने 100 शतक लगाए हैं, ये काम सिर्फ एक खिलाड़ी ने किया है।”
वहीं अगर आंकड़ों पर नज़र डालकर देखें कि मौजूदा समय विराट सचिन से कितना पीछे हैं। तो बता दें विराट ने वनडे में 46, टेस्ट में 28 और टी20 में 1 शतक लगाया है, इस तरह उन्होंने टोटल 75 शतक जड़ दिए हैं। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 शतक और वनडे में 49 शतक जड़े हैं। विराट वनडे में सचिन के 49 शतक रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 4 शतक दूर हैं। वहीं सचिन के ओवरऑल 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट को 25 और शतकों की ज़रूरत है।
Comment
0 comment