World Cup 2023: भारतीय धरती पर हो रहा विश्वकप 'भारतीय' खिलाड़ियों के लिए हिट है।

Home   >   रनबाज़   >   World Cup 2023: भारतीय धरती पर हो रहा विश्वकप 'भारतीय' खिलाड़ियों के लिए हिट है।

23
views

आईसीसी वन डे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय टीम अजेय रथ पर सवार है, विश्वकप भारत में हो रहा है और टीम इंडिया के साथ विदेशी टीमों में भी भारतीय मूल के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो ये कहा जा सकता है कि भारतीय जमीं पर हो रहा विश्वकप भारतीयों के लिए लकी है, कैसे, चलिए फैक्ट्स से समझते हैं। विदेशी टीमों में भारतीय मूल के खिलाडी, जो चर्चा में हैं। इसमें 23 साल के न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र का नाम टॉप पर है। इस युवा खिलाड़ी ने कीवी टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार उठा रखा है। रनों के मामले में वो फिलहाल इंडिया टीम के प्लेयर रोहित शर्मा से भी आगे हैं। उन्होंने अब तक के 6 मैचों में 406 रन बना लिए हैं। जिसमें 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

खिलाड़ी की इंडिविजुअल परफॉरमेंस देखे, तो इंग्लैंड के खिलाफ 96 गेंदो में 123 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के लगाए। फिर नीदरलैंड्स के खिलाफ 51 गेंदो में 51 रन बनाए। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। फिर अफगानिस्तान के खिलाफ 32 रन की पारी खेली। भारत के खिलाफ भी उनका बल्ला काफी अच्छा चला, रचिन ने 87 गेंदो में 75 रन बनाए। फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट में दूसरा शतक जड़ते हुए 89 गेदों पर 116 रनों की पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 5 छक्के लगाए।

रचिन रवींद्र का बल्ला स्ट्रॉग टीम के खिलाफ ज्यादा रन बरसाता नजर आया, इस वजह से वो क्रिकेट लवर्स के बीच बेहद चर्चा में हैं। रचिन के अलावा कीवी टीम में ईश सोढ़ी भी भारतीय मूल के प्लेयर हैं। इसी तरह टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को पटखनी देने वाली टीम नीदरलैंड्स की टीम में भारतीय मूल के विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामनुरु और आर्यन दत्त भी सुर्खियां बटोरे हुए हैं। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सिर्फ 7 रन की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने वाले केशव महाराज भी भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं।

वैसे, भारतीय मूल के खिलाड़ियों के साथ ही टीम इंडिया को भी घरेलू पिच खूब रास आ रहीं हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली विश्वकप में टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। रोहित शर्मा का नाम मोस्ट रन इन द टूर्नामेंट की लिस्ट में 30 मैच होने तक टॉप 5 में शामिल है। रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के शुरूआती 6 मैचों तक 398 रन बना चुके हैं। इसमें एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 43 चौके, 20 छक्के भे लगाए हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी रोहित शर्मा ही हैं। वहीं सबसे ज्यादा चौकें लगाने के मामले में रोहित शर्मा 43 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। क्विंटन डी कॉक सिर्फ एक चौके से रोहित शर्मा से आगे हैं।

कप्तान रोहित की अभी तक प्रत्येक मैच की परफॉर्मेंस देखें, तो पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीरो पर आउट हुए थे। उसके बाद से उनका बल्ला लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 84 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 16 चौके और 5 छक्के लगाए थे। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। फिर बांग्लादेश के खिलाफ 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 गेंदों में 48 रन बनाए थे। फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 40 गेंदों में 46 रन की पारी थे, तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ जब भारतीय बैंटिंग लाइनअप फ्लॉप होता नजर आया, तब 101 गेंदों में 87 रनों की सधी हुई कप्तानी पारी खेली। इस पारी में रोहित शर्मा ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए।

किंग कोहली की बात करें, तो इस विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उनका नाम 6वें नंबर पर है, विराट कोहली ने भारतीय टीम के विश्वकप में 6 मैच होने तक 354 रन बनाए हैं, जिसमें 1 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। अगर उनकी इंडीविजुअल परफॉर्मेस देखें, तो पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिरते विकेट्स के बीच 116 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 85 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान के खिलाफ 56 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ 18 गेंदों में 16 रन बनाएं। फिर बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंदों में 103 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। कीवी टीम के खिलाफ 104 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली, 8 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। इस मैच में वो शतक से चूके और फिर इंग्लैड के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए।

वैसे फैंस की नजरें विराट कोहली के शतक पर लगातार है, क्योंकि वन डे फॉर्मेंट में विराट कोहली के 48 शतक हो चुके है, सचिन तेंदुलकर के वन डे में 49 शतक है, इस रिकॉर्ड की बराबरी से विराट महज एक शतक दूर हैं। भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाज भी अच्छी लय में हैं। केएल राहुल ने 6 मैच में 5 इनिंग में 2016 रन बनाए है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी नाबाद 97 रनों की पारी भी शामिल है। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 134 रन बनाए हैं। वहीं, अगर गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट में 6 मैच में 14 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। इसी के साथ टॉप 5 मोस्ट इकनॉमिकल गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रविद्र जडेजा का नाम शामिल है। 

Comment

https://manchh.co/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!