अपने 10 मैच में लगातार जीत और फिर सिर्फ एक मैच में हार से टीम इंडिया के हाथ से आईसीसी वन डे विश्वकप की ट्रॉफी निकल गई। 2003 में ऑस्ट्रेलियन टीम से इंडियन टीम फाइनल हारी थी, इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से टीम इंडिय़ा को हरा दिया। लेकिन टीम इंडिया की इस हार के पीछे वजह क्या रही? इस हार के पीछे कहां चूक हो गई? इस पर क्या है मंचकारों की राय? आइए जानते हैं।
Comment
0 comment