भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही वजह है कि जिन मैदानों पर टीम इंडिया के मुकाबले होने वाले हैं वहां पर फैंस अभी से ही होटल बुक करने लगे हैं। ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दो बड़े ऐलान किए हैं। पहला भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर से बदलकर 14 अक्टूबर कर दिया गया। साथ ही कुल 9 मैच का शेड्यूल बदल दिया है, तो दूसरा बड़ा ऐलान वर्ल्ड कप के मैचों की टिकटों की बिक्री को लेकर किया है। फैंस को वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट कब, कहां कैसे मिलेगी वो भी जान लीजिए।
5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के टिकट 25 अगस्त से बिकने शुरु हो जाएंगे। सभी टिकट ऑनलाइन मिल सकेंगे, टोटल 7 फेज में वर्ल्ड कप के टिकट बिकेंगे। जिसमें फैंस भारत के मैचों के टिकट 5 अलग-अलग फेज में खरीद सकेंगे।
वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट खरीदने के लिए 15 अगस्त से ICC की वेबसाइट CricketWorldCup.com पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। साथ ही मैच के टिकट के लिए ICC की वेबसाइट के अलावा ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर्स की वेबसाइट पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं।
टिकटों की बिक्री इन तारीखों में होगी...
- 25 अगस्त से भारत को छोड़कर बाकी देशों के वॉर्म-अप और वर्ल्ड कप मैचों के टिकट बिकना शुरू होंगे।
- 30 अगस्त से गुवाहाटी और तिरुअनंतपुरम में भारत के वॉर्म-अप मैचों के टिकट बिकेंगे।
- 31 अगस्त से भारत के ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच के टिकट बिकेंगे। मैच 8, 11 और 19 अक्टूबर को होंगे।
- 1 सितंबर से भारत के न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ मैच के टिकट बिकेंगे। मैच 22 और 29 अक्टूबर के साथ 2 नवंबर को होंगे।
- 2 सितंबर से भारत के साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ मैच के टिकट बिकेंगे। मैच 5 और 12 नवंबर को होंगे।
- 3 सितंबर से भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले के टिकट बिकेंगे।
- 15 सितंबर से सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बिकेंगे।
Comment
0 comment