एप्पल विजन प्रो टैक्नोलॉजी के चाहनेवालों को इस करिश्माई गैजेट की भनक लग गई होगी, अब आप कहेंगे कि मार्केट में नए-नए गैजेट लॉन्च होते रहते हैं, नया क्या है? जो हम यहां इसे करिश्माई गैजेट कह रहें हैं। तो जो नहीं जानते उन्हें बता दें मार्केट में अभी तक जो वीआर हैडसेट्स मिलते थे, उसमें आप गेम खेलते हुए उस वर्चुअल दुनिया का ही हिस्सा रह सकते थे, लेकिन एप्पल के इस गैजेट में एक ही वक्त पर आप वर्चुअल के साथ लाइव आपके सामने क्या-क्या हो रहा है, कौन सामने है, उसके एक्प्रेसंस और बिना गैजेट उतारे उससे बात कर सकते है। इसकी ढ़ेरों खूबियां हैं, लेकिन क्या इसके साइडइफेक्ट्स भी हो सकते हैं।
एप्पल विजन प्रो की खूबियों की लिस्ट काफी लंबी है। वर्जुअल वर्ल्ड के साथ ही रियल वर्ल्ड से वास्ता जहां इसकी सबसे बड़ी खूबी है, तो इसमें कैमरा, हर जगह इसकी उपलब्धता और बाकी कई फीचर्स और भी है। जैसे कि इसके प्रमोशनल वीडियो में दिखाया गया कि प्लेन में लोगों के बीच आप इसे लगाकर जितनी बड़ी स्क्रीन पर आप चाहे उतने बड़े विजूअल्स में मूवी देख सकते हैं, मेडिटेशन के दौरान टाइम को स्लो फील कर सकते हैं, अपने आखों से स्क्रीन पर एक्सेस कर कई फीचर्स बताए गए।
लेकिन इसे कई तरह से मास के लिए यूजेबल नहीं भी बताया जा रहा है। जैसे कि फेमस यूट्यूबर और पाडकॉस्ट करने वाले मार्कूस ब्राउनली ने प्रोडक्ट पर एक करीब 20 मिनट लंबा वीडियों बनाया, जिसमें उन्होंने फीचर्स के साथ ही इस प्रोडक्ट के कुछ डिस-एडवांटेड भी बताए।
जैसे कि उन्होंने इसे अमीर लोगों का खिलौना बताया, क्योंकि इसकी कीमत करीब दो लाख 90 हजार के करीब है। साथ ही उन्होंने बताया कि जब इससे वीडियों कॉल करते हैं तो ये इतना इम्प्रेसिव नहीं है। साथ ही इस गैजेट के वेट से भी दिक्कत हो सकती है, इसकी बैटरी लाइफ 2 घंटे की है।
कई खासियतें होने के बाद भी ये मास प्रोडक्ट नहीं है। साथ ही एडिशनल खामियां जो हम किसी भी स्क्रीन प्रोडक्ट के लिए सोचते है जैसे कि ज्यादा स्क्रीन टाइम, आंखों पर पड़ने वाला इम्पेक्ट और साथ ही लगातार इस्तेमाल से एडिक्टेड हो जाना, कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
Comment
0 comment