भारत की सड़कों पर राज करने वाली रॉयल एनफील्ड को अब विदेशी कंपनियों से बड़ी टक्कर मिलने वाली है. क्योंकि Triumph और हार्ले ने दो भारत की कंपनियों के साथ मिलकर तीन शानदार बाइक्स को लॉन्च कर दिया है. हार्ली-डेविडसन जो एक वक्त भारत छोड़ कर जा चुकी थी. उसने हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर 400 सीसी की धांसू बाइक मार्केट में उतारी है. इसके साथ ही Triumph ने बजाज कंपनी के साथ मिलकर अपनी बाइक को लॉन्च किया है. सबसे खास बात ये है कि तीनों बाइक्स की जो प्राइज मनी है वो बेहद कंपटेटिव है. जो रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने वाली है.
रॉयल एनफील्ड की हिमालयन, क्लासिक 350, मिटीयोर, सुपर मीटियोर, इंटर कॉन्टिनेंटल, हंटर और होंडा की 350 INS जैसी बाइकों को सीधे-सीधे टक्कर देगी. क्योंकि हाल ही में दो तीन बाइक्स लॉन्च हुई है वो लुक्स के मामले में भी बेहद शानदार है. साथ ही इसमें एडवांस इंजन भी लगा है.
हार्ली-डेविडसन जो कि एक क्लासिक मोटर ब्रांड है उसने हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी संग पहला मॉडल तैयार किया है. Harley-Davidson की सबसे किफायती बाइक Harley-Davidson X440 इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गई है.
Harley-Davidson X440
कीमत- 2.29 लाख रुपये
बुकिंग ऑफिशियल डीलरशिप के जरिए
एडवांस बुकिंग के लिए 25 हजार रुपये
3 Variants and 4 Colours
440cc BS6 engine
X440 का वजन 190.5 KG.
Fuel tank capacity of 13.5 liters
हार्ले कंपनी की बाइक सुपरबाइक कही जाती हैं और ज़ाहिर है ज़्यादा दाम की वजह से ये ख़ास और रईस तबके की पहली पसंद हैं. जो अब रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए मार्केट में है.
हार्ले के साथ साथ ब्रिटिश कंपनी ट्रायम्फ ने भी बजाज के साथ मिलकर भारतीय बाजार में अपनी दो सस्ती मोटरसाइकल स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 440 एक्स लॉन्च कर दीं है.
शानदार लुक और पावरपुल इंजन के साथ मार्केट में आईं इन बाइक्स की कीमतों को काफी अफोर्डेबल रखा गया है. ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत मात्र 2 लाख 23 हजार रखी गई है. जो हीरो-हार्ले की हालिया लॉन्च बाइक से काफी कम है. ट्रायम्फ का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई हार्ले डेविडसन एक्स440 के साथ-साथ रॉयल एनफील्ड बाइक से भी होगा.
Bajaj Triumph Bikes
Speed 400 और Triumph Scrambler 400X
Speed 400 कीमत- First 10,000 at Rs 2.23 lakh
Scrambler 400X- अभी कंफर्म नहीं
Speed 400 की डिजाइन बड़ी Triumph Speed 900 से प्रेरित है. इसमें 398 CC का इंजन लगा है, जो कि करीब 40 बीएचपी की पावर और 37.5 NM का पिक टॉर्क जेनरेट करता है.
पावर और टॉर्क के मामले में ट्रायम्फ को KTM की 390 के करीब खड़ा कर देता है.
Triumph की दोनों बाइक्स को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.
इनमें DOHC और लिक्विड-कूलिंग सेटअप के साथ ही स्लिप और असिस्ट क्लच जैसी खूबियां भी दी गई है.
Speed 400 का वजन 170 KG और Scrambler 400एक्स का वजन 190 KG है.
स्पीड 400 तीन कलर ब्लैक, कार्निवल रेड, कैस्पियन ब्लू और फैंटम ब्लैक कलर में उतारी गई हैं. स्पीड 400 की हेडलाइट को राउंड शेप में रखा गया है. जो इसके लुक को और शानदार बनाता है. बाइक में सिंगल सीट, 17 इंच अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक्स डुअल-चैनल एबीएस, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और सिंगल एग्जॉस्ट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे.
स्क्रैम्बलर 400एक्स में हेडलाइट ग्रिल, स्प्लिट सीट, डुअल चैनल एबीएस, 19 इंच की फ्रंट और 17 इंच की रियर व्हील, रियर डिस्क ब्रेक्स जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स देखने को मिलेंगे.
अगर इन बाइक के माइलेज के बात करें तो इस बाइक का माइलेज 35 किमी प्रति लीटर बताया जा रहा है. शहरी ट्रैफिक में 25 के आसपास इसका माइलेज रह सकता है.
इस बाइक पर 2 साल/अनलिमिटेड माइलेज वारंटी और 16,000 किमी सर्विस इंटर्वल ग्राहकों को दिया जाएगा. Speed 400 इस महीने के अंत से मिलने लगेगी. वहीं स्क्रैम्बलर 400 एक्स मॉडल अक्टूबर तक शोरूम में उपलब्ध होगा.
अब आगे आगे आने वाले समय में मार्केट में ये तीनों बाइक कितना कमाल करती है. ये देखना होगा.
Comment
0 comment